प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नया बयान सामने आया है। मिश्रा ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है। मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस डूबता जहाज है, कोई भी अब कांग्रेस में रहना नहीं चाहता। कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है, चाहे वह माने या ना माने। दरअसल मिश्रा विधानसभा में होने वाली सर्वदलीय बैठक पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सिर्फ एक ही दिन निकले थे, वह जनता के बीच में जा ही नहीं रहे हैं।