केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दोबारा एम्स में भर्ती होने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य लाभ और लंबी आयु के लिए आज इंदौर में हवन पूजन किया गया। मालवा मिल चौराहा स्थित महादेव मंदिर में युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष हवन पूजन किया गया, जिसके माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना भगवान महादेव से की गई। गौरतलब है कि पिछले महीने भी मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद गृहमंत्री अमित शाह पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती हुए थे। हाल ही में एम्स में दोबारा भर्ती होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बयान जारी किया गया है कि वे मेडिकल चेकअप के लिए दोबारा एम्स में भर्ती हुए हैं।