Too much sweat comes out of the body while doing gym, due to which the clothes of the gym start to smell. Some people do not wash gym clothes every day and leave them lying in the bag. In such a situation, the smell of sweat starts coming from those clothes. Bacteria also come out of the body with sweat, so gym clothes should be washed daily. People feel uncomfortable due to this odor coming from clothes. With some home remedies, you can get rid of the bad smell from gym clothes.
जिम करते समय शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है जिसकी वजह से जिम के कपड़ों में बदबू आने लगती है। कुछ लोग जिम के कपड़ो को रोज नहीं धोते हैं और उन्हें बैग में ही पड़ा रहने देते हैं। ऐसे में उन कपड़ों से पसीने की दुर्गंध आने लगती है। पसीने के साथ शरीर से बैक्टिरीया भी निकलते हैं, इसलिए जिम के कपड़ो को रोज धोना चाहिए। कपड़ो से आने वाली इस दुर्गंध की वजह से लोग अपने आप को असहज महसूस करते हैं। कुछ घरेलू नुस्खों से आप जिम के कपड़ों से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं.
#Sweating #Summer #Tips