सपा कार्यकर्ताओं ने किया योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
#lockdown #coronavirus #sapa karyakarta #yogi sarkar #pardarshan
सोमवार को दर्जनों की संख्या में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लेकर प्रदेश को योगी सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। सपाइयों की भीड़ को देख जिलाधिकारी कार्यालय के गेट को बंद कर दिया गया। सपा नेता राघवेंद्र ठाकुर ने प्रदेश की प्रदेश की योगी सरकार को किसान और छात्र विरोधी बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की आम जन विरोधी नीतियों क़के कारण जनपद के साथ प्रदेश के सभी किसानों और आम पब्लिक बिजली, पानी खाद ,बीज की किल्लत व बढ़ते मूल्यों से परेशान हैं साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार फीस बढ़ाकर समाज के गरीब पिछड़े वर्ग को शिक्षा से वंचित करना चाहती है । ऊपर से गलत आर्थिक नीतियों के कारण लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। वहीं ऐसी परिस्थिति में सरकार निजीकरण पर बहुत जोर दे रही है और निजीकरण के माध्यम से अपने चहेते पूंजीपतियों पर कृपा कर भ्रष्टाचार कर आम जनता को बेरोजगारी उपहार में दे रही है जिस्ले विरोध में आज ज्ञापन देने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।