मशहूर यूट्यूबर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। धनाश्री के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। कभी वह युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करती नजर आती हैं तो कभी वह हिट सॉन्ग पर अपना डांस दिखाती हैं। धनाश्री वर्मा कभी लंदन की सड़कों पर डांस करती नजर आती हैं तो कभी मुंबई की गलियों में वह 'गली बॉय' सॉन्ग पर डांस करती हैं। इन दिनों धनाश्री का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह मुंबई की हाई राइज बिल्डिंग पर डांस करती नजर आ रही हैं। धनाश्री वर्मा ने इस वीडियो को अप्रैल में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में वह अपने डांस पार्टनर के साथ एक ऊंची बिल्डिंग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं। इस वीडियो में पहले वह ऊंची बिल्डिंग पर डांस करती हैं और उसके बाद वह समुद्र किनारे डांस करती हुई नजर आती हैं। धनाश्री के इस वीडियो को अभी तक लगभग सात लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।