Bihar Election 2020: जीतनराम मांझी ने की नीतीश की तारीफ, चुनाव को लेकर कहा ये | वनइंडिया हिंदी

Views 26

The lump of Lok Janshakti Party and Janata Dal United, which is seen to be implicated in the National Democratic Alliance of Bihar, is now resolved. It is believed that the seat sharing formula has been decided in the alliance. However, it has not been formally announced. As of yesterday, LJP supremo Chirag Paswan, who is angry with JDU President and Chief Minister Nitish Kumar, has softened, while Hindustani Avma Morcha president Jitanram Manjhi is also silent on the attack on Chirag in favor of Nitish Kumar.

बिहार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फंसती दिख रही लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की गांठ अब सुलझ गई है। माना जा रहा है कि गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय हो गया है। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। वंही कल तक जेडीयू अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के तेवर नरम पड़ गए हैं तो नीतीश कुमार के पक्ष में चिराग पर हमलावर हिंदुस्‍तानी अवमा मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी भी चुप हैं।

#BiharElection2020 #JitanramManjhi #NitishKumar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS