इंदौर: खजराना तालाब की सड़कें स्वीमिंगपूल में तब्दील

Bulletin 2020-09-14

Views 1

इंदौर- खजराना में लोगों को तालाब वाला रोड पटेल मोहल्ला से गुजरना होता है, क्योंकि यहां बरसात के पानी की निकासी होने की वजह से सड़कें स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गईं। कई लोग काम से अपने घर के लिए आते हैं तो पानी इतना रोड पर भर जाता है, तो अपनी गाड़ी ऑफिस या कारखाने पर ही रखकर आते हैं और पैदल निकलना पसंद करते हैं। कई नालियों की वजह से रोड पर जो पानी बहता है, उससे गाड़ियों में पानी भर जाता है। जिससे टू व्हीलर बड़ी गाड़ी बंद हो जाती है। जिससे ट्राफिक हो जाता है और बड़े वाहन फंस जाते। खजराना कबला बाबा की बाग को जाने वाली सड़क की हालत खराब सड़क पर नाली का पानी बरसात का पानी बहने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है तालाब मे पूर्व भी इसकी साफ-सफाई नहीं की गयी। कॉलोनी में कई इलाके जल निकासी व नाला जाम होने से दुश्वारियां झेल रहे हैं। सड़क पर दूर तक पानी लग गया है। सड़क पर बने गड्ढे में जगह-जगह पानी भर गया है। काफी दिनों से नालों की सफाई नहीं हो रही है। इसका पानी सड़क पर आ गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS