There is a lot of good news for Rajasthan. Rain activities are expected to increase once again in the state. Rainfall has increased due to the activation of a system from a low pressure area in the Bay of Bengal. With this, there is no possibility of the monsoon farewell for the next 10 days. Due to this effect, Monsoon trough and easterly winds will be effective once again over the state from 14 September.
राजस्थान के लिये बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से एक सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश के आसार बढ़ गए हैं. इसके साथ ही अगले 10 दिन तक मानसून की विदाई के भी आसार नहीं है. इसके प्रभाव से 14 सितंबर से एक बार पुन: राज्य के ऊपर मॉनसून ट्रफ और पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी.
#MonsoonUpdate #Rajasthan #Rain