बीएसपी विधायक ने योगी का किया गुणगान कही यह बात
#bsp vidhayak #yogi #gungan #kahi yah bat
श्रावस्ती. बीएसपी से भिनगा विधायक असलम रायनी ने विकास भवन के अधिकारियों और बाबुओं पर भर्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने अपने बयान में कहा है कि कहा कि विकास भवन में तैनात अफसर और बाबू विधायक निधि में कमीशन की मांग करते हैं। वहां के अधिकारी और बाबू कहते हैं कि कमीशन का कुछ प्रतिशत डीएम और सीडीओ को भी जाता है। फिलहाल विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है।