Former Team India's Openor and one of the successfull IPL captains of all Time Gautam Gambhir in his Recent Intervies revealed the name of the most underrated cricketer of the shorter formate of the game. According to Gautam Gambhir Afghanistan's All Rounder Mohammad Nabi is the Most Underrated cricekter in T20 Formate.
इंडियन प्रीमियर लीग की तरह दुनिया में बिग बैश लीग या बांग्लादेश प्रीमियर लीग की तरह कई लीग खेले जाते हैं, और इन लीग में तमाम फ्रैंचाइज़ी की नज़रें दुनिया भर के प्रतिभाशाली खिलाडियों पर होती है। इन खिलाडियों को अपने टैलेंट की वजह से मोती कमाई करने का मौका भी मिलता है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो होते तो प्रतिभाशाली मगर उनपर नज़र किसी की नहीं पड़ती। आसान भासा में कहे तो अंडररेटेड खिलाड़ी। टी20 क्रिकेट में ऐसे ही एक अंडररेटेड खिलाड़ी के बारे में गौतम गंभीर ने भी बताया है। गंभीर ने अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी को टी 20 क्रिकेट में सबसे अंडररेटिड खिलाड़ी के रूप में नामित किया
#gautamgambhir #Mohammadnabi #IPL2020