शामली के कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा में रालोद की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दर्जनों लोगों ने रालोद के प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार के नेतृत्व में रालोद की सदस्यता ग्रहण की। क्षेत्र के गांव भभीसा में रविवार को रालोद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी पूर्व प्रधान विनोद कुमार को रालोद का ब्लाक अध्यक्ष, गांव डांगरौल निवासी पूर्व प्रधान सुधीर कुमार को जिला संगठन मंत्री व गांव भभीसा निवासी नीरज कुमार को जिला प्रचार मंत्री मनोनित किया गया। बैठक को रालोद के प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के खिलाफ लाए जा रहे तीनों अध्यादेशों का रालोद विरोध करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेरा झंडा मेरा अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का अह्वान किया। बैठक में दर्जनों लोगों ने रालोद के प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार के नेतृत्व में रालोद की सदस्यता ग्रहण की। बैठक का संचालन रालोद के किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष योगेश भभीसा ने किया। बैठक में अरविंद भारसी, नीरज, सत्यवीर, उदयपाल, पूर्व प्रधान सहजोर, अशोक, धीरज, दर्जनों लोग मौजूद रहे।