Ever since the death of Sushant Singh Rajput, BJP leader and Rajya Sabha MP Subramanian Swamy said that the actor had been killed. Now he once again said that Sushant was 'assassinated'. Subramanian Swamy claims that there is so much evidence from CBI, ED and NCB that it would be easy to prove it in court. He wrote this by tweeting on Saturday.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बीजेपी लीडर और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना था कि ऐक्टर की हत्या हुई है। अब उन्होंने एक बार फिर कहा कि सुशांत की 'साजिशन हत्या' की गई थी। सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि सीबीआई, ईडी और एनसीबी के इतने सबूत हैं कि इसे कोर्ट में साबित करना आसान होगा। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए ये बात लिखी है।
#SushantSinghRajput #SubramanianSwamy