In the chargesheet of the Delhi Police in connection with the riots in Delhi this year in February, there are reports of CPM general secretaries Sitaram Yechury, Yogendra Yadav, Apoorvananda and many others being accused. Now the politics is looking hot with this. CPM leader Sitaram Yechury has given a strong response after the name in the charge sheet. He has attacked the Modi government saying that the central government has ordered the Delhi Police to somehow wrap up the opposition.
दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए दंगों के जुड़ी दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, अपूर्वानंद समेत कई लोगों को आरोपी बनाए जाने की खबरें हैं. अब इसको लेकर सियासत गरमाती दिख रही है. चार्जशीट में नाम आने के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि किसी भी तरह से विपक्ष को लपेटा जाए
#DelhiRiot2020 #SitaramYechury #DelhiPolice