A Chinese virologist who has reportedly been in hiding for fear of her safety has stepped out into the public eye again to make the explosive claim that she has the scientific evidence to prove COVID-19 was man-made in a lab in China.
कोरोना वायरस की महामारी को लेकर चीन पर साजिश का आरोप लगता रहा है। अब चीन की ही एक मशहूर वायरॉलजिस्ट ने कहा है कि वह इसके सबूत भी पेश करेंगी और साबित करेंगी कि वायरस इंसानों का बनाया था। हॉन्ग-कॉन्ग स्कूल चीन की वायरॉलजिस्ट डॉ. ली-मेंग यान ने दावा किया है कि पेइचिंग को कोरोना वायरस के बारे में तब ही पता चल गया था महामारी फैलना शुरू नहीं हुआ था। ये दावा करने के बाद से वो अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हैं।
#Coronavirus #China #Wuhan #OneindiaHindi