आलोट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोजा खेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसमें जनपद पंचायत के प्रधान कालू सिंह परिहार अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम राजेश शुक्ला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ राधाकिशन वक्तारिया के द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 22 हितग्राहियों को गृह प्रवेश दिलाया गया। सभी हितग्राहियों को गृह प्रवेश से पहले श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।