A case has been registered against the suspended SP Manilal Patidar of Mahoba district of Uttar Pradesh for the attempted murderand conspiracy to murdera businessman. A case has also been registered with SP Patidar, a police station incharge. Let me tell you that Indrakant Tripathi, a merchant of Mahoba who used to supply explosives for stone crusher and mining, released a video and accused the SP of threatening to killhim.
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सस्पेंड एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ एक व्यापरी की हत्या की कोशिश और हत्या की साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. एसपी पाटीदार के साथ ही एक थाना इंचार्ज पर भी केस दर्ज किया गया है. बता दें कि स्टोन क्रेशर और माइनिंग के लिए विस्फोटक सप्लाई का काम करने वाले महोबा के एक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर एसपी पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था.
#MahobaSP #UPPolice #UttarPradeshNews