Ever since the actress Rhea Chakraborty (Sushant Singh Rajput )'s girlfriend was jailed, big revelations have been happening every day. Investigations started after Sushant's death on June, during which the drugs angle surfaced. Riya was arrested under the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act.
जब से ही सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल हुई, तब से रोज ही बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। जून को सुशांत की मौत के बाद शुरू हुई जांच, इस दौरान सामने आया ड्रग्स एंगल। नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत रिया को गिरफ्तार किया गया। सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा शामिल है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि एनसीबी अब इन सभी के खिलाफ पहले सबूत जुटाएगी। फिर उन्हें समन भेजकर पूछताछ करेगी। फिलहाल ट्विटर पर गर्दा उड़ा हुआ है। #SaraAliKhan और #RakulPreet, #RheaNamesBtownStars ट्रेंड कर रहा है। लोग इसपर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
#Saraalikhan #Rheachakrobarty #Twittermemes