कंगना मामले को लेकर करणी सेना ने संजय राउत को दिया यह जवाब

Patrika 2020-09-12

Views 23

कंगना मामले को लेकर करणी सेना ने संजय राउत को दिया यह जवाब
#lockdown #coronavirus #kangna mamla #karni sena #sanjay raut #jawab
उन्नाव. संजय राउत द्वारा की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक और सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान है। मुम्बई की क्षत्राणी कंगना राणावत के समर्थन में मुम्बई के शिवसेना के नेताओं को संदेश दिया कि मुम्बई किसी के बाप की नहीं है। प्रदेश महासचिव श्री राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश संजय सिंह ने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुम्बई पर पूरे भारत का उतना ही अधिकार है। जितना कि शिवसेना का है। अगर क्षत्राणी कंगना राणावत को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मदारी महाराष्ट्र सरकार की होगी। संजय रावत कंगना राणावत से माफी मांगे। इस मौके पर सूरज सिंह चौहान, सुशील सिंह, आर्यन चौहान, बृजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, भरोसे सिंह, ऊदन सिंह आदि सैकड़ो करणी सैनिक मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS