बाजार बंदी को लेकर आमने-सामने आए व्यापारियों में पथराव

Patrika 2020-09-12

Views 19

बाजार बंदी को लेकर आमने-सामने आए व्यापारियों में पथराव
#lockdown #coronavirus #bazar bandi #bayapari #aamneSamne #pathrav
मेरठ। जागृति विहार में सर्राफ के शोरूम में डकैती के बाद उसके बेटे की निर्मम हत्या के विरोध में आज व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया था। बाजार बंदी को लेकर व्यापारी दो गुट में बट गए। एक गुट शनिवार को बाजार बंद करने की बात कर रहा था जबकि दूसरा गुट रविवार को बाजार बंद की बात कह रहा था। इसी को लेकर आज दोनों गुट शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में आमने—सामने आ गए। एक गुट ने बाजार बंद करवाया तो दूसरा गुट बाजार खुलवाने लगा। जिसके बाद दोनों गुटों के लोग आमने—सामने आ गए। दबंग व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने सेंट्रल मार्केट में बाजार बंद करने से इंकार कर दिया। इसका विरोध करते हुए नवीन शर्मा गुट ने दुकानें बंद करवानी शुरू कर दी तो किशोर वाधवा ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें नवीन शर्मा गुट के कई व्यापारियों को चोंटे आई हैं। दुकान बंद नहीं करने पर नवीन शर्मा गुट पर पिस्टल दिखाने का आरोप लगाया गया। व्यापारियों में हुई गुटबंदी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गुटों को शांत कर दिया। आदेश दिया गया कि जबरन कोई भी दुकान बंद नहीं कराएगा। ऐसे में किशोर वाधवा गुट के व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में अपने पक्ष की सभी दुकानें खोल दी है। साफ है कि व्यापारियों का आंदोलन आपसी खींचतान की भेट चढ गया। जबकि संयुक्त व्यापार संघ के अजय गुप्ता गुट ने शनिवार को सेंट्रल मार्केट और जागृति विहार बाजार बंद करने का एलान किया था। जबकि नवीन गुट की तरफ से रविवार को मेरठ बंद का आहवान किया गया है। एसओ देवेंद्र यादव का कहना है कि व्यापारियों के दोनों गुटों को फिलहाल शांत कर दिया है। वहीं बाजार में कुछ देर बाद पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस मामले में पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इस दौरान वहां पर व्‍यापारी मौजूद रहे। बाजार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS