The Congress has given Priyanka Gandhi a big responsibility and made her in charge of UP. Along with this, Uttar Pradesh has grown rapidly in the central organization of the Congress. A glimpse of this was seen in the organization and CWC members list released by the central leadership on Friday, a five-member committee has been announced to conduct the All India Congress Committee organizational election. The committee is headed by Madhusudan Mistry. Former UP MP Rajesh Mishra has also been given a place in the remaining four members.
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें यूपी का प्रभारी बनाया है.इसी के साथ ही अब कांग्रेस के केंद्रीय संगठन में उत्तर प्रदेश का कद तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से जारी संगठन और सीडब्ल्यूसी सदस्यों की सूची में इसकी झलक साफी देखी गई, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए पांच सदस्यीय समिति की घोषणा की गई है। समिति का अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को बनाया गया है। बाकी चार सदस्यों में यूपी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को भी जगह दी गई है.
#SoniaGandhi #AICC #Congress