The results of JEE Mains have been released on Friday. The National Testing Agency (NTA) has announced the results of JEE Main on its official website. According to the results, 24 children have achieved 100 percentile. Let us know that this engineering entrance exam was postponed twice in view of the corona epidemic. News agency PTI has given the information about the result announcement by tweeting.
शुक्रवार को जेईई मेन्स के नतीजे जारी हो गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन के नतीजों की घोषणा कर दी है. परिणाम के मुताबिक 24 बच्चों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. बता दें कि ये इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कोरोना महामारी को देखते हुए दो बार स्थगित की गई थी.न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट कर रिजल्ट घोषणा की जानकारी दी है.
#JEEMainsResult2020