India-China Standoff: Former Congress President Rahul Gandhi has targeted the central government on the issue of dispute with China. Rahul alleged that Prime Minister Narendra Modi and the government are avoiding taking the responsibility of taking China out of our land.
राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से ज्यदातार कोरोना, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों के लेकर मोदी सरकार को घेरने में लगे हुए थे. लेकिन अब राहुल गांधी ने एक बार फिर से चीन के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को चीन के मुद्दे पर लगातार दो ट्वीट किए. राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार, चीन को हमारी जमीन से बाहर निकालने की जिम्मेदारी लेने से बच रही है. राहुल ने ट्वीट किया कि, 'चीन के साथ बातचीत केवल मार्च 2020 की यथास्थिति बहाल करने के बारे में होना चाहिए. पीएम और भारत सरकार ने चीन को हमारी जमीन से बाहर निकालने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा अन्य 'बात'
#Rahulgandhionchina #rahulgandhionladakh #Bjp