शामली। ड्रग्स ओर मादक पदार्थो की वजह से जहाँ पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री सुर्खियों में है वही जनपद शामली में पुलिस ने गाँजा ओर चरस की सप्लाई करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही यह तस्कर वर्ना गाड़ी में गाँजा ओर चरस छिपाकर ला रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने 25 किग्रा गाँजा ओर 600 ग्राम चरस बरामद की है। वही पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल थाना अदर्शमण्डी पुलिस को सूचना मिली थी कि सहारनपुर की ओर से कैंटर PB65 AW 2116 में वर्ना गाड़ी छिपाकर लाई जा रही है। वही जिस गाड़ी को कैंटर में छिपाकर लाया जा रहा है उस गाड़ी में गाँजा ओर चरस भी छिपाकर लाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने एसटी तिराहे पर चेकिंग के दौरान सहारनपुर की ओर से आ रहे कैंटर को पकड़ लिया। जब पुलिस ने कैंटर को खोला तो उसमें से पुलिस को नम्बर DL 4CND 3626 की एक वर्ना गाड़ी बरामद हुई। वही जब पुलिस ने वर्ना गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के पीछे लगे बम्पर में से पुलिस को भारी मात्रा में गाँजा बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।