In a video posted by IPL on social media, former India batsman Uthappa said that a good IPL 2020 can push the 18-year-old Jaiswal’s case for an India berth. The youngster has already had a successful domestic season and became the leading run-scorer at the U-19 World Cup earlier this year. Jaiswal first broke into the news after smashing 203 off 154 balls in a Vijay Hazare Trophy match against Jharkhand last year. In turn, he became the youngest male double centurion in List A cricket.
इस बार के आईपीएल सीजन में कई युवा खिलाड़ी जलवा बिखेरते हुए नजर आएँगे. और कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनपर सभी क्रिकेट दिग्गजों की निगाहें भी होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल भारत में ही विश्वकप होना है. अगर, आप बढ़िया प्रदर्शन करेंगे तो टीम इंडिया में आपकी सीट बुक हो सकती है. एक नाम यशस्वी जयसवाल का भी है. राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी पर दांव लगाया और अपनी टीम में शामिल किया. मात्र 18 साल के हैं और इस बार आईपीएल में धमाल भी मचा सकते हैं. इस युवा बल्लेबाज ने पहले ही घरेलू क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किया है. लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में भारत के लिए दोहरा शतक लगाया है.
#RobinUthappa #IPL2020 #YashasviJaiswal