The Public Service Commission on Friday declared the final result of PCS 2018. In this recruitment, 97 posts of 40 types of PCS cadre, including 119 deputy collectors and 94 deputy SPs, have been selected. But Haryana's candidate has been dominating the top list. Anuj Nehra, hailing from Panipat, Haryana, has topped the first attempt. Learn how to create history from Anuj Nehra.
लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को PCS 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया. इस भर्ती में 119 डिप्टी कलेक्टर और 94 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के 976 पदों पर चयन किया गया है. लेकिन टॉप लिस्ट में हरियाणा के अभ्यर्ती का दबदबा रहा है. हरियाणा के पानीपत की रहने वाले अनुज नेहरा ने पहले ही प्रयास में टॉप किया है. अनुज नेहरा से ही जानें कैसे इतिहास रचा.
#UPPCSResult2018 #UPPCSResult #oneindiahindi