Due to Corona virus, the session of Delhi Assembly will be for only one day. The Delhi Cabinet has approved a one-day session on Monday. During this time many bills are expected to be passed. The one-day session of Delhi Assembly will be called on 14 September. Before the commencement of the assembly session, Assembly Speaker Ramnivas Goyal has issued guidelines.
कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली विधानसभा का सत्र महज एक दिन का होगा. दिल्ली कैबिनेट ने सोमवार को एक दिवसीय सत्र की मंजूरी दी है. इस दौरान कई विधेयक पास होने की उम्मीद है. दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 14 सितंबर को बुलाया जाएगा. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने गाइडलाइन्स जारी की है.
#DelhiAssembly2020 #RamNiwasGoel #oneindiahindi