पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कोरोना के अवसर को सेवा के रूप में लिया

Patrika 2020-09-11

Views 12

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कोरोना के अवसर को सेवा के रूप में लिया
#lockdown #coronavirus #annutandon #bayan #coronakaal #seva
उन्नाव. पत्रकार रणविजय सिंह की 4 साल पहले मार्ग दुर्घटना में असमय मॄत्यु हो गई थी। घर का कमाऊ सदस्य के जाने के बाद क्या स्थिति होती है यह उस परिवार से पूछने वाला होता है। लेकिन पूर्व सांसद अन्नू टंडन की मदद ने रणविजय सिंह के परिवार को किसी अभाव का एहसास भी नहीं हुआ। विगत 4 वर्षोंं से लगातार से सुबह से शाम तक, घर से स्कूल तक की जरूरतों को पूरी कर रहीं हैं। कोरोना के अवसर को सेवा के रूप में ले परिवार की 3 बेटियों और 1 बेटे की शिक्षा का जिम्मा उठाये पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने बड़ी बेटी की ऑनलाइन क्लास में एंड्राइड मोबाइल भेंट की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS