विंध्याचल में पूर्वांचल का पहला रोपवे बनकर तैयार, सीएम योगी कर सकते हैं उद्घाटन
#विंध्याचल #पूर्वांचल #रोपवेबनकरतैयार #सीएमयोगी #नवरात्र #उद्घाटन #दर्शनार्थियों #सहूलियत #पर्यटन #पीपीपीमाॅडल #संचालन
#vindhyachalTempla #Ropeway #Cmyogi #innogration #navratri
पूर्वी उत्तर प्रदेश के मर्जापुर जिले की विंध्याचल स्थित अष्टभुजा पहाड़ी में बना है पूर्वांचल का पहला रोपवे। रोपवे का बनाने का काम पूरा हो चुका है अब केवल इसके लोकार्पण का इंतजार है। कहा जा रहा है कि नवरात्र के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
मिर्जापुर. पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला रोपवे तकरीबन बनकर तैयार है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आगामी नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर मिर्जापुर के विंध्याचल में पूर्वांचल की पहली रोपवे सेवा का शुभारंभ कर देंगे। इसके शुरू हो जाने के बाद क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा आैर साथ ही साथ मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा देवी आैर कालीखोह स्थित मां काली का त्रिकोण दशर्न आसान हो जाएगा। अभी दर्शन के लिये खड़ी सीढ़ियों की चढ़ार्इ आैर पहाड़ी तय करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि रोपवे का काम पूरा हो चुका है आैर इसकी टेस्टिंग भी कर ली गर्इ है। टेस्टिंग रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद सैलानी आैर श्रद्घालु पूर्वांचल के पहले रोपवे का आनंद उठा सकेंगे। मिर्जापुर के पहाड़ी इलाकों में कर्इ पर्यटन स्थल हैं जहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं। इस रोपवे के बन जाने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की तादाद भी बढ जाएगी।