देखिए साइकिल राइडर्स का जोश और हौसला

Patrika 2020-09-11

Views 2

ठंडी,गर्मी हो या फिर हो बरसात। साइकिल राइडर्स बिना किसी सरकारी या गैर-सरकारी मदद के अपने मजबूत हौसले की बदौलत अपनी प्रतिभा निखारने में जुटे हैं। कोरोना काल में पाबंदियों में ढील के बाद सोशल डिस्टेंटिग का ख्याल रखते हुए लखनऊ में 1090 स्थित पराग बूथ पार्किग स्थल पर अभ्यास करते साइकिल राइडर्स।

#Bicycle #Rider #Cycling #1090

जोश से भरपूर साइकिल राइडर्स का कहना है कि इनके अभ्यास के लिए राजधानी में कोई अलग मैदान नहीं है। यह बगैर किसी नुकसान के चुपचाप अभ्यास करते हैं। लेकिन इनका अभ्यास करना कुछ लोगों की आंखों में खटकता है। यह इनके हौसले को तोडऩे का प्रयास करते हैं। साइकिल राडडर्स का कहना है कि राइडिंग ऊटपटांग हरकत नहीं बल्कि यह खेल की एक विधा है। यह लोगों को समझना चाहिए।

#Corona #Gomtiriverfront #Lucknow

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS