झांसी में फिर से हेण्डपम्प से शराब निकलने का मामला सामने आया है। झांसी के तोडिफतेहपुर पुलिस ने राजपुर गांव में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मार अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को एक स्थान से फिर ऐसा हैंडपम्प नजर आया जो पानी की जगह शराब निकल रही थी। यह देख पुलिस ने हैंडम्प से पहले डिब्बे भरी इसके बाद हैंडपम्प को निकालकर ले गए। पुलिस ने चार महिलाओ को पकड़ा। पुलिस ने मौके से 500 लीटर कच्ची शराब बरामद की व 5 हजार किलाग्राम लहन को नष्ट किया।