Monu Kumar Singh : MS Dhoni's favourite CSK Bowler who dreams to make IPL Debut | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Monu Kumar Singh, another cricket sensation from Mahi's hometown Ranchi, Jharkhand is ready to rock in the upcoming edition of Indian Premier League as he was bought by the CSK in the 2018 IPL auction at his base price 20 lakh. Monu made his T20 debut for Jharkhand in the 2015–16 Syed Mushtaq Ali Trophy on 3 January 2016 and before this he was part of India's squad for the 2014 Under-19 Cricket World Cup.

चेन्नई सुपर किंग्स में एक खिलाड़ी है. उन्हें मौका नही मिलता. पर धोनी के सबसे प्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. हर साल आप उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम में ड्रिंक्स बॉय बनते देखेंगे या फिर बेंच पर बैठे हुए. वो खिलाड़ी विकेट लेने से सुर्ख़ियों में नहीं आता है. पर साक्षी सिंह धोनी जब उनके माथे पर किस करती है. तो लोग उन्हें जानना शुरू कर देते हैं. कई दफा उस खिलाड़ी को जीवा के साथ खेलते देखा गया है. पर कभी पीली जर्सी में तेज गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया. झारखंड के ही खिलाड़ी हैं और धोनी के ही शहर से आते हैं. नाम है मोनू सिंह. कई लोग मोनू कुमार भी बोलते हैं.

#MonuSingh #CSK #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS