जयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सांसद और सामना के संपादक संजय राउत की ओऱ से पंगा गर्ल कंगना पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की देशभर में जमकर आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में वैशाली नगर में भी राउत के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। आम्रपाली सर्किल पर जमकर नारेबाजी हुई। बाद में राउत के पुतले को फूंका गया।