मातृ नवमी तिथि अश्विन माह में कृष्ण पक्ष की नवमी यानि पितृ पक्ष की नवमी को कहा जाता है। नवमी तिथि के दिन माता और परिवार की दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है। तो आइए आप भी जानें मातृ नवमी तिथि कब है, मातृ नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त और मातृ नवमी तिथि को किए जाने वाले श्राद्ध की विधि के बारे में जरुरी बातें। अश्विन मास में कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन मातृ श्राद्ध कर्म किया जाता है। नवमी तिथि के दिन श्राद्ध करना बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। नवमी तिथि के दिन माता और परिवार की दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है। जिसे मातृ नवमी कहते हैं। मातृ नवमी का श्राद्ध कर्म करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। मातृ नवमी श्राद्ध के दिन घर में पुत्रवधुओं को उपवास रखना चाहिए। क्योंकि इस श्राद्ध को सौभाग्यवती श्राद्ध भी कहा जाता है। जानें मातृ नवमी के दिन श्राद्ध तर्पण करने से क्या होता है ।
#MatriNavami2020 #MatriNavami #MatriNavamiShradha