अवैध असलहों सहित दो तस्कर हुए गिरफ्तार

Patrika 2020-09-10

Views 8

अवैध असलहों सहित दो तस्कर हुए गिरफ्तार
#lockdown #coronavirus #corona #avaidh aslaha #taskar #giraftar
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोतवाली टीम व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर पाल चौराहा के पास घेराबंदी दो असलाह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद टीम ने जब बछज्जापुर गांव स्थित तस्करों के घर छापा मारा गया तो अवैध असलाह की फैक्ट्री चलती मिली. पुलिस ने मौके से हथियारों का जखीरा बरामद किया. साथ ही हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए. पकड़े गए तस्करों नेन अपना नाम नौशाद खां निवासी बछज्जापुर व आमिर निवासी इनायतपुर बताया है. तस्कर असलाह बनाकर आसपास के जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी सप्लाई करते थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS