मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के धूमनगंज का है। एल एल बी के छात्र जावेद (राजु)और उनके परिवार की अपने ही जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा करने का साहस किया ।अफसोसजनक बात यह है पुलिस का किसी तरह का कोई सहयोग जावेद और उनके परिवार को नहीं मिला है। दबंगों का साथ और सह देने वालों में पूर्व सांसद के लोग भी शामिल है। यहां यह भी उल्लेखनीय है पुलिस के सामने खुली चुनौती देते हुए धमकी दी है कि लगा लो जितनी ताकत लखनऊ से लेकर दिल्ली तक तुम्हारा काम नही होने देंगे। यह कितनी बड़ी बिडंबना है कि उत्तर प्रदेश में छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। थाने में जाने पर जावेद को अपनी पीड़ा व्यक्त करने और अपनी बात रखने के लिए संबंधित पुलिस ने घंटो इंतजार करना पड़ता है। कोई सिपाही बैठने तक नहीं बोलता।