जनपद में एक बार फिर कोरोनावायरस हुआ है स्वास्थ विभाग की जांच के दौरान जनपद में एक बार फिर बड़ी मात्रा में 54 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया । इसके साथ ही जनपद में अब तक कुल कोरोना पांजिटिव मरीजों की संख्या 1760 हो चुकी है। इसके साथ ही जनपद में एक मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 24 हो चुकी है । इसके अलावा कई पॉजिटिव मरीजों की मौतें जनपद के बाहर इलाज के दौरान हुई हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 48 मरीज ठीक होमर कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है।इस तरह अब तक कुल 1256 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुके हैं । वर्तमान में जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 480 हो गई है।