बदले की सियासत की यह सबसे खौफनाक तस्वीर है. वर्षों के सपनों पर बुल्डोजर चलाया गया. कंगना रनौत के घर में तोड़फोड़ के समय मंदिर का भी ख्याल नहीं रखा गया. मात्र 24 घंटे का नोटिस देकर बीएमसी ने शिवसेना के इशारे पर कंगना रनौत के सालों की मेहनत से तैयार की गई इमारत में तोड़फोड़ की, जिससे पूरा देश उबल उठा है. सवाल उठता है कि क्या बीएमसी को इसके लिए हर्जाना भरना होगा.
#KanganaRanaut #BMC #BMC #NewsNation