Jason Roy was added to England's squad on Wednesday for the upcoming one-day international series against Australia after recovering from a side strain.The explosive opener missed the recent T20 series against Pakistan and Australia with the injury he sustained in training.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 सितंबर से होगा, वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है, सबसे बड़ी खबर ये है की चोट की वजह टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय की टीम में वापसी हो गई है।
#ENGvsAUS #England'sODIsquad #JasonRoy