बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एक और गंभीर आरोप

Patrika 2020-09-09

Views 3

मिर्ज़ापुर- भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने वाले ने लगाया विधायक पर डंफर से हमला कराने का आरोप।डम्फर और कार की टक्कर के बाद लगाया विधायक पर आरोप।डंफर चालक को हिरासत में लेकर जाँच में जुटी पुलिस।

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगी रोड पर डम्फर ने कार को टक्कर मार दी।टक्कर की वजह से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे कर बाद कार से अपने रिश्तेदार के साथ विंध्याचल से भरुहना जा रहे अवनीश मिश्रा ने भदोही के बाहुबली विधायक इन दिनों चित्रकूट के जेल में बंद विजय मिश्रा पर डंफर से मरवाने के प्रयास का आरोप लगाया।अवनीश मिश्रा के मुताबिक विंध्याचल से दो कर से वह भरुहना के लिए निकले थे।कार का नंबर लगभग एक जैसा था।एक कार में वह गनर के साथ थे।वही दूसरी कार में रिश्तेदार बैठे थे।अचानक जंगी रोड पर सबरी के पास रिश्तेदार की कार में बगल से डंफर ने टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही मौके पर अफरातफरी फैल गयी।वही सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुच गया।अपर पुलिस अधीक्षक संजय मिश्रा का कहना है डंफर और कार में टक्कर हुआ है उनका आरोप यह कि किसी ने मारने की साजिश रची है।इसी पहले इन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया था।जिसकी जांच चल रही है।डंफर चालक हिरासत में है।उससे पूछताछ कर जो सच्चाई सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।वही अवनीश मिश्रा ने विजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है।उनका कहना है अगर मेरे परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी विधायक विजय मिश्रा का होगा।बतादे की अवनीश मिश्रा ने कुछ दिन पहले विंध्याचल कोतवाली में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ 15 लाख रुपये रंगदारी मांगे का मुकदमा दर्ज करवाया है।जिसकी जाँच पुलिस कर रही है।

#Mirzapur #BahubaliVidhayak #VijayMishra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS