बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana Ranaut) अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से बुधवार को मुंबई पहुंचीं और मुंबई पुलिस को लेकर उनके बयान के कारण शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डे पर उनका विरोध किया. कंगना चंडीगढ़ से विमान के जरिए अपराह्न करीब ढाई बजे मुंबई पहुंचीं. #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut #karanisena #BMCDemilishkanganaoffice