21 सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी, छह फीट की दूरी पर बैठेंगे छात्र

Patrika 2020-09-09

Views 3

उत्तर प्रदेश में रविवार से लॉकडाउन की साप्ताहिक बंदी हटा दी गई है। पूरी तरह से लॉकडाउन हटा देने के बाद अब स्कूल-कॉलेज खोले जाने की तैयारी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में भी उसी मानक के आधार स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। बता दें कि गृह मंत्रालय ने 21 सितंबर से शर्तों के साथ कुछ उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है।

जानें, मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी में क्या है नियम

- स्कूल, कॉलेजों, कौशल संस्थानों को सेनेटाइज करना जरूरी होगा, इसके बिना स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे।
- जिस भी स्कूल या कॉलेज या संस्थान को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्हें पूरी तरह से सेनेटाइज करके यह सुनिश्चित करना होगा कि संस्थान संक्रमण रहित हो गया है।
- क्लास में कुर्सियां छह फीट की दूरी पर लगाई जाएंगी।
- स्कूल या कॉलेज में आने वाले सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा।
- गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सेनेटाइ करने के इंतजाम भी करने होंगे।
- स्कूलों से ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षक शुरू कर सकेंगे। इस दौरान अगर कुछ छात्र चाहें तो वहां बैठकर भी पढ़ सकते हैं। स्वेच्छा से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को शिक्षक अलग-अलग टाइम स्लॉट दे सकते हैं।
- छात्रों, शिक्षकों के बीच नोटबुक, पेन, पेंसिल की शेयरिंग नहीं की जाएगी।
- स्कूलों में प्रार्थनाएं, खेलकूद आदि कार्यक्रम नहीं होंगे। सभी शिक्षण संस्थानों को हेल्पलाइन नंबर वह स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर भी प्रदर्शित करने होगें।
-आरोग्य सेतु एप की बाबत कहा गया है कि जहां तक संभव हो सके, यह फोन में होना चाहिए। थूकने पर सख्त पाबंदी होगी।
- कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित स्कूल और शिक्षण संस्थानों को ही खुलने की अनुमति होगी। इस प्रकार जो कार्मिक या छात्र कंटेनमेंट जोन के भीतर रह रहे होंगे, उन्हें स्कूल या कालेज आने की अनुमति नहीं है।
- स्कूल कॉलेजों को मास्क, सेनेटाइजर आदि का भी पर्याप्त इंतजाम करना होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS