एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच खींचतान जारी है। कंगना दोपहर तक मुंबई पहुंचने वाली हैं, लेकिन इससे पहले ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) एक्शन में आ गई है। BMC ने बांद्रा के पाली हिल में स्थित एक्ट्रेस के ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा। इसके कुछ देर बाद ही BMC की एक टीम बुलडोजर, क्रेन और हथौड़े लेकर पहुंच गई और ऑफिस का एक हिस्सा गिरा दिया। BMC के इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने जब रोक लगाने का आदेश जारी किया, तब तक बीएमसी की टीम दफ्तर को तोड़ने के बाद लौट चुकी थी। अब इस मामले में गुरुवार दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी।