परिषदीय विद्यालय के प्रधानध्यापक से बदमाशों ने मांगी पांच लाख रूपये रंगदारी

Patrika 2020-09-09

Views 11

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक से फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बदमाशों ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। प्रधानाध्यापक ने शहर कोतवाली में तहरीर देने के साथ ही एसपी से इसकी शिकायत की। एसपी के निर्देश पर सोमवार की रात शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर थाना शहर कोतवाली पर इफ्तेखार अहमद बतौर प्रधानाध्यापक तैनात है। उनके मोबाइल पर सोमवार को दो बार अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने इनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जल्द रंगदारी की रकम न देने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पहली बार जब फोन आया तो प्रधानाध्यापक मजाक समझ कर शांत रह गए लेकिन दूसरी बार फोन आने के बाद वह दहशत में आ गए। परिजनों को इसकी जानकारी देने के साथ ही सोमवार की शाम वे शहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए तहरीर दी। एसपी से भी इसकी शिकायत की। एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और शहर कोतवाली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर रंगदारी मांगने वालों की तलाश करने का निर्देश दिया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने के लिए शहर कोतवाली पुलिस के अलावा स्पेशल टीम भी लगाई गई है। जल्द ही रंगदारी मांगने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS