Trains started running on the Blue and Pink Lines with limited operations on Wednesday. Blue and Pink Lines were closed for nearly six months due to the coronavirus-forced lockdown. The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) this morning tweeted: "The Blue and Pink lines resumed services today. Slowly and steadily, Delhi Metro will be back to take you places! #MetroBackOnTrack". The Delhi Metro Blue Line includes 50 stations from Dwarka Sector 21 to Noida Electronic City, (Line 3), and a branch line consisting of eight stations from Vaishali to Yamuna Bank, (Line 4). The Pink Line has 38 metro stations from Majlis Park to Shiv Vihar, both in North Delhi.
कोरोना महामारी के चलते 171 दिनों से ब्लू लाइन और पिंक लाइन सेवा बंद पड़ी थी। अनलॉक 4 के तहत दिल्ली मेट्रो Delhi Metro नोएडा और गाजियाबाद के लिए आज अपनी सेवा शुरू करने जा रही है। 9 सितंबर से दिल्ली मेट्रो ने अपनी ब्लू और पिंक लाइनों को शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान सभी लाइन पर मेट्रो सेवाएं शुरू नहीं हुई थीं। डीएमआरसी के अनुसार ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली और पिंक लाइन-मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं देती है। इन दोनों लाइन पर सेवा शुरू होने से यात्री नोएडा और वैशाली के लिए सफर कर सकेंगे । किस स्टेशन का कौन सा गेट खुला रहेगा इसके लिए यात्री दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
#delhimetro #metroguidelines #bluelinemetro #pinklinemetro