कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने फिर से सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों से निगम स्पॉट फाइन वसूल कर रहा है। शहर भर में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर निगम के अधिकारियों द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही कार्यवाही के दौरान भी नजर आई जब 56 दुकान पर कार्रवाई कर रही निगम की टीम ने कई लोगों को छोटे बच्चों के साथ बिना मास्क लगाए घूमते देखा। लोगों को ना सिर्फ समझाइश दी गई, बल्कि स्पॉट फाइन के रूप में दो सौ रुपए भी लापरवाही करने वाले लोगों से वसूले गए। गौरतलब है कि स्वच्छता में चौका लगा चुका इंदौर शहर कोरोना संक्रमण के मामले में भी लापरवाही के चलते नंबर वन बन चुका है और प्रशासन की कोशिशों पर लापरवाही करने वाले बट्टा लगाते नजर आ रहे हैं।