Chhattisgarh Pradesh Congress Committee President Mohan Markam has also become corona infected. He himself gave information about this by tweeting. He tweeted,My report has come corona positive due to which I have been admitted to the hospital. I urge all the people in my contact to quarantine yourself and get the Karona check done.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरंटीन कर लें और करोना जांच करा लें.
#Coronavirus #Chhattisgarh #CongressMohanMarkam