Riya Chakraborty has been arrested by the Narcotics Control Bureau in the drugs case related to the Sushant Singh Rajput death case. Riya Chakraborty has been arrested by the Narcotics Control Bureau team after three days of questioning in the drugs case. During the interrogation of the NCB, it has been accepted to take drugs along with brothers Shovik and Sushant. Sources reveal that Riya started crying when Riya and her brother Shovik were questioned face to face.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ड्रग्स मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी की माने तो पूछताछ के दौरान भाई शोविक और सुशांत के साथ ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की है. सूत्र बताते हैं कि जब रिया और उसके भाई शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो रिया रोने लगी.
#RheaChakrabortyArrested #SSRCase #oneindiahindi