एक प्राइवेट डाक्टर और पत्नी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कम्प, कुल 47 नए मरीज मिले

Patrika 2020-09-08

Views 6

ललितपुर। जनपद में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है । स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही जांच के दौरान पिछले 24 घंटों में एक डॉक्टर और उसकी पत्नी सहित 47 नए मरीज मिले हैं। जिनमें से कुछ मरीजों क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है तो कुछ मरीजों को घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है। नहीं मिली मरीजों के साथ जनपद में महामारी से ग्रसित कुल मरीजों की संख्या 1650 के आसपास पहुंच गई है। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोविड सेंटर से इस महामारी से ग्रसित 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1200 की आस पास पहुंच गई है। इस तरह वर्तमान में अब तक जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 462 बताई गई है जिन का इलाज कार्बेट पताल में चल रहा है और कुछ मरीज जनपद के बाहर भी इलाज करा रहे हैं।
बताया गया है कि 05 सितम्बर 2020 को कुल 1630 सैम्पल में से 23 परिणाम धनात्मक तथा 6 सितम्बर को कुल 1126 सैम्पल में से 44 परिणाम धनात्मक प्राप्त हुए थे।
विगत 24 घण्टे में कुल 47 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है, इसके साथ ही आरटीपीसीआर विधि से 02 धनात्मक केस की सूचना मेडिकल कॉलेज झासी से प्राप्त हुई है। महामारी से पीड़ित मरीजों में शीलचन्द्र 64 चौबयाना ललितपुर प्रमोद 24 महरौनी, ईषा सिंह 20 डॉक्टर्स कॉलोनी सीएमओ कैम्पस
अतुल वर्मा 40 महरौनी, मधुप गुप्ता 32 महरौनी, लोकनाथ चौरसिया 64, वार्ड नं0 10 थाना पाली, अवध रानी 45 ललितपुर, नरेन्द्र पटैरया 47 चौबयाना, प्रणव सक्सेना 34 चौबयाना, सम्भव जैन 21 गांधी नगर
डॉ0 अनिल कुमार जैन 64 देवगढ़ रोड ललितपुर, इंदिरा जैन 58 देवगढ़ रोड ललितपुर, अख्तर अली 36 घुसयाना, उमा बाजपेयी 40 चंडी मंदिर, अम्बर बाजपेयी 15 चंडी मंदिर, अनिमेश जैन 16 गांधी नगर
रामजी 12 कर्माबाई नगर, मोहल लाल 48 कर्माबाई नगर, रामसहाय 69 गांधी नगर, अविरल जैन 43 गांधी नगर, रितुल रावत 29 तालाबपुरा, रिंकू 34 पुलिस लाइन वीरेन्द्र 41 इलाइट चौराहा, शिवानी 30 इलाइट चौराहा, गौर्वी, 08 इलाइट चौराहा, जयवर्धन 13 इलाइट चौराहा, सुधा जैन 62 मऊठाना, संजीव शर्मा 32 रावतयाना, प्रणव 11 तालाबपुरा
रितिक रावत 17 तालाबपुरा, संजू 22 ललितपुर, मीरा 60 रोड़ा, हरदेव 25 विजयपुरा तालबेहट, रामस्वरुप 26 जैन मंदिर के पास तालबेहट
अरुन कुमार जैन 45 तालबेहट
मौली जैन 12 तालबेहट, रश्मि जैन, 42 तालबेहट, अंजलि जैन 38 तालबेहट, दीपशिखा 45 तालबेहट

#Lalitpur #Corona #CoronaUpdate

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS