कन्नौज- प्रेम प्रसंग के चलते बालक बालिकाओं ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी अनुसार इंटरमीडिएट में पढ़ रही छात्रा का काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग। इस हादसे में बालक ने तैर कर पार कर ली नहर, लेकिन बालिका नहर में ही डूब गई। इस घटना की जानकारी लड़की के भाई ने घर जा कर दी। स्थानीय गोताखोरों द्वारा उन्हें ढुढ़ने का प्रयास जारी है।