Border Security Force (BSF) Director General Rakesh Asthana reached the Line of Control (LoC) in Rajouri and Poonch sectors in the final leg of his three-day visit to Jammu and Kashmir. Addressing the first line of defense forces on the border here, he said that China and Pakistan are planning against us.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में ने राजौरी और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पहुंचे। यहां सीमा पर रक्षा में पहली पंक्ति में तौनात बलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान हमारे खिलाफ योजना बना रहे हैं।
#BSF #RakeshAsthana #LOC